जिलाउधोग द्वारा जिलाधिकारी ने वांटे महिलाओं को 39 लाख के स्वीकृत श्रृण पत्र

मिशन शक्ति अभियान के तहत जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा आज महिलाओं को रोजगार हेतु वितरित किये रू0 39/-लाख के ऋण स्वीकृति पत्र। पीलीभीत / जनपद में संचालित मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु आज नारी सशक्तीकरण को बढ़वा देने के दृष्टिगत उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र पीलीभीत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा रू0 39/-लाख के ऋण स्वीकृति पत्र कलेक्टेट में वितरित किये गये। इस अवसर उन्होने कहा कि  मुख्य मंत्री  हेतु यह विशेष अभियान संचालित किया गया है आप सभी महिलाऐं अपना रोजगार प्रारम्भ कर और अधिक से अधिक महिलाओं को अपने यहां रोजगार प्रदान करें जिससे महिलाओं की सहभागिता को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाये तथा महिला सुरक्षा, पाॅस्को एक्ट एवं महिला अपराध सम्बन्धी कानून के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं के अन्तर्गत आज श्रीमती शाइस्ता को बाॅसुरी उत्पादन कार्य हेतु रू0 2.00/-लाख, श्रीमती राधा देवी को डेरी प्रोडक्ट्स हेतु रू0 5.00/- लाख, श्रीमती साइमा शम्सी को रेडीमेड गारमेंट उद्योग हेतु रू0 5.00/-लाख, श्रीमती अनीता को ब्यूटी पार्लर हेतु रू0 2.00/लाख व श्रीमती नूरजहाॅ को स्टील ग्रिल्स व आयरन कार्य हेतु रू0 25.00/- लाख का स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त उद्योग सहित अन्य उपस्थित रहे।