कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालय को आदर्श विधालय के रूम में किया जायेगा विकसित, जिलाधिकारी

 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को आदर्श विद्यालयों के रूप में किया जायेगा विकसित-जिलाधिकारी। विद्यालयों में आधारभूत सुविधाऐं कराई जायें उपलब्ध-जिलाधिकारी। पीलीभीत / जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कायाकल्प व समस्त सुविधाऐं सुनिश्चित करने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक कार्यालय सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक मंे जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के वार्डन के साथ समीक्षा करते हुये समस्त विद्यालयों की वर्तमान स्थिति में उपलब्ध संसाधन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इसके उपरान्त समस्त वार्डन को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के करस्तूबा गांधी आवासीय विद्यालयों को आदर्श विद्यालयों के रूप में विकसित किया जायेगा। सभी वार्डन अभिभावकों के रूप में विद्यालयों का संचालन करते हुये छात्राओं का सर्वांेगीण विकास में योगदान करंेगी तथा बिना किसी भेदभाव के शासन द्वारा छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही समस्त सुविधाओं का लाभ प्रदान करेंगी, जिससे बच्चों की उचित व अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त की जा सके तथा विद्यालयों में नवाचार कार्यों के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया जाये। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त विद्यालयों में बुनियादी सुविधाऐं सुनिश्चित की जाये। समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि वार्डन द्वारा विद्यालयों में बताई गई कमियों को तत्काल दूर किया जाये तथा इस दौरान सभी विद्यालय के वार्डन को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था, पेयजल, किचन, गार्डन, कम्प्यूटर, इण्टरनेट, फ्रिज, कूलर, फैन, गीजर, सीसीटीवी कैमरे व टीवी सहित समस्त आधारभूत सुविधाऐं सुनिश्चित की जाये और जहां भी उपरोक्त उपकरणों में कोई कमी या मरम्मत की जानी है तो तत्काल सुनिश्चित करा लिया जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से समस्त विद्यालयों में मानक के अनुरूप छात्राओं का पंजीयन कराकर संख्या में वृद्वि की जाये। आयोजित बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जहां वाउण्ड्रीवाल व मरम्मत का कार्य कराया जाना उसका स्टीमेट बनाया जाये और साथ ही साथ बाउण्ड्रीवाल पर तार फिनिसिंग का स्टीमेट तैयार उपलब्ध कराया जाये तथा सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे व बायोमेट्रिक क्रियाशील कराना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही साथ विद्यालयों में जनरेटर की व्यवस्था संचालन के रूप में सुनिश्चित की जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कम्प्यूटर व इण्टरनेट की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी तीन दिवस में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा श्री चन्द्रकेश सिंह, विद्यालयों के वार्डन व जिला समन्वयक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।