सिटी मजिस्ट्रेट व एआरटीओ द्वारा ट्रालियों पर लगाये रिफ्लेक्टर टेप October 19, 2020 • No name आज मंडी समिति में धान लेकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ट्रालिओं पर retro reflective tape लगवाए गए सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह एआरटीओ अमिताभ राय एवं मंडी सचिव बालियान द्वारा रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए कुल 100 ट्रालियो में टेप लगाए वहां उपस्थित कृषक गणों को रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के लाभ के विषय में बताया गया उनको समझाया गया कि टालियों के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगे होने से रात्रि में पीछे से आ रहे वाहन को ट्राली दिख जाती हैं और वे टकराने से बच जाते हैं और एक्सीडेंट की संभावना खत्म होती है