वरूण गांधी की आडियो वायरल करने बाले युवक ने कुबुल किया अपना गुनाह

पीलीभीत सांसद वरुण गांधी की आडियो वायरल करने बाला निकला तस्कर पीलीभीत,सुनगडी क्षेत्र में रहने बाला युवक अवैध रूप से शराब और अन्य नशे की वस्तुओं का तस्कर था पुलिस लगातार उसको पकढने के लिये अपने मुखविर लगा रखे थे और जैसे ही पुलिस को सही दिशा मिली कोतवाली पुलिस ने तस्कर सर्वेश को अवैध शराव सहित पकडकर जेल भेज दिया दरहसल पीलीभीत दौरे पर सांसद वरूण गांधी आये हुऐ थे पुलिस ने जब सर्वेश को पकड़कर पूंछतांछ की तो सर्वेश ने सांसद वरूण गांधी को सिफारिश के लिये फोन किया लेकिन वरूण गाधी को 9,30 पर फोन करने बाद तस्कर की मदद को मना कर दिया जिस पर सर्वेश ने बरुण गांधी की आडियो रिकार्ड करली और वायरल कर दी जिस पर विरोधियो को वरुण गांधी पर तंज कसने का मौका मिल गया और कुछ न्यूज चैनलों के माध्यम से खबर को भी चल वादिया जबकि वरुण गांधी कभी किसी गलत की सिफारिश नही करते ये सारा जनपद भलीभांति जानता है। सराहनीय काम कोतवाली पुलिस ने किया जो सर्वेश को पकड़कर जेल भेजा।