वरूण गांधी ने पूरनपुर मे की सभाऐं चीमा फार्म पर किया पौधरोपण

चीमा फार्म पर सांसद वरुण गांधी ने पौधरोपण किया और उसके बाद महिला स्वयं सहायता समूह के प्रयास से गन्ने के वडचीप से गन्ना पौध तैयार करने की कार्यशाला का भी उन्होंने उद्धघाटन किया। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी भी मौजूद रहे, वरुण गाधी ने आज पूरनपुर क्षेत्र में जनता से रूवरू होक कहां की यह समय देश के लिए बहुत कठोर समय है। देश मे लगभग एक लाख अच्छे भले लोग इस बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं। हमे जागरूक, सतर्क और सचेत रहना है। ज़रूरी एहतियात के साथ एक दूसरे सुख दुख और सुरक्षा के लिए खड़े रहना है। इस संकटकाल में अधिकतर लोंगो ने किसी न किसी प्रकार के नुकसान उठाये हैं। निर्धन लोगों के सामने तो भोजन का भी संकट पैदा हो गया। ऐसे में हमने संकल्प लिया और पूरे संसदीय क्षेत्र में विधानसभा बार सांसद रसोई शुरू कराकर लगभग 10 लाख भोजन पैकेट गांव गांव और नगर नगर ज़रूरमंद लोगो तक बटबाये। ज़िला अस्पताल कैम्पस में पिछले तीन महीने से आज भी सांसद रसोई चल रही है और प्रत्येक दिन बड़ी तादात में ज़रूरतमंद लोगों की वहां भोजन मिलता है। कोरोना टेस्ट के लिए उन्होने अपने पास से जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक मशीन भी दान में दी है जिससे लोगो को बड़ी राहत मिली है। सबसे जनसभाओं के बाद वरुण गांधी ने जनसमस्याएं भी सुनी।