वरूण गांधी ने संसदीय क्षेत्र के ब्लाक दमखोदा में की सभाऐं October 04, 2020 • No name पीलीभीत भाजपा के राष्ट्रीय नेता व सांसद वरुण गांधी ने अपने पांच दिवसीय दौरे के तीसरे दिन बहेडी क्षेत्र के दमखोदा ब्लाक क्षेत्र में जनसभाएं की तथा जनता से मिलकर उनकी सम्स्याओं को सुना आज वरूण गांधी ने बहेडी क्षेत्र के ब्लाक दमखोदा में कनमन,जोखनपुर,भूला भुतनिया, राठ,कंचारी कठर्रा आदि दर्जनों गांवो मे सभाऐ की बरूण गांधी ने अपने सभी कार्यक्रम में संवोधित करते हुऐ कहा कि कठिन समय है और इस नाजुक आपदा के दौर में हम सब एक दूसरे की मदद करें और मै भी लगातार आप सबकी मदद करने को हमेशा तैयार रहा हू चाहें दिल्ली हो या पीलीभीत बहेडी मेरे सांसदीय क्षेत्र का हर ब्यक्ति मेरा परिवार का सदस्य है मैने कोरोना काल में गरीव व असहाय लोगो की मदद के लिये अपने निजी खर्च से सांसद किचिन का अपने सभी लोक सभा क्षेत्र मे आयोजन किया है जिससे गरीव व असहाय लोगो को बहुत राहत मिल रही है। इसके अलावा मै हर संभव मदद के लिये तैयार रहता हू