वरूण गांधी पांच दिवसीय दौरे पर कल पीलीभीत में October 01, 2020 • No name पीलीभीत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता व सांसद वरुण गांधी 2 अक्टूबर से पांच दिवसीय दौरे पर पीलीभीत आ रहे हैं बह शुक्रवार को दिल्ली से चलकर सुबह 9 बजे जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे जहां जहा चौकी पर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे उसके बाद सांसद वरुण गांधी ललौरीखेड़ा ब्लाक के गांव शाही गुलरिया भगवंतपुर ढकिया अमरगंज शरीफगंज कल्याणपुर खास जहानाबाद देहात निजाम दांडी रूपपुर कृपा में जनसभा को करेंगे संबोधित सुनेंगे जनता की समस्याएं