वरुण गांधी ने बीसलपुर तहसील क्षेत्र में की सभाऐं जाना जनता का दुख

भाजपा के राष्ट्रीय नेता व सांसद वरूण गांधी ने सोमवार को बीसलपुर ब्लॉक क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया। पीलीभीत वरुण गांधी ने ग्राम पुरैना, गंगूपुर, दिवाली, रम्पुरा नगरिया, भोगपुर, गवालपतिपुरा, किशनी, अदिलाबाद, रडेता, अम्रता खास, अभयपुर, भगवंता पुर आदि ग्रामो में अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश ने हमेशा संघर्ष और संकट झेले हैं। कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई दिक्कतों और कष्टों से लड़कर हम लोग फिर मज़बूती से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमें ज़रूरी एहतियात के साथ आगे भी चलना है। जान है तो जहान है। कोरोना का इलाज अभी नही आया है इसलिए थोड़ी दूरी बनाकर स्वस्थ, सतर्क और सुरक्षित रहिये। उन्होंने कहा कि इस संकट के समय मे उन्होंने अपनी तरफ से सांसद रसोई चलाने, जिला अस्पताल में लोगो केवलिए टेस्टिंग मशीन उपलब्ध कराने जैसे काफी सेवायें दीं। लोगो के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहे। लॉक डाउन से लेकर अब तक पूरे लोकसभा क्षेत्र में किसी को भूंका नही सोने दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि सभी की ज़िम्मेदारी उनके कंधो पर है किसी भी परेशानी में किसी भी वक़्त उन्हें याद किया जा सकता है। सांसद ने इस दौरान जनसमस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीसलपुर विधायक रामसरन वर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह, नरेश कातिब, अचल दीक्षित, नरेंद्र सक्सेना, रतनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।