भाजपा जिलामहामंत्री लेखराज भारती ने कटी बिजली जुड़वाकर दिया दीबाली का तोहफा

जिला महामंत्री लेखराज भारती ने ग्रामीणों की कटी बिजली जुड़वा कर दिया दिवाली का तोहफा पीलीभीत  - दीवाली के दिन यदि ग्रामीण क्षेत्र में एक साथ कई घरों की बिजली कट जाए तो दीवाली फीकी पड़ जाती है ।ऎसा ही कुछ हुआ पूरनपुर विधानसभा के महाराजपुर गांव में कुछ घरों की बिजली बिल जमा न होने के कारण काट दी गई और कुछ घरों की बिजली बिल में गड़बड़ी के कारण काट दी गई जिससे महाराजपुर में ग्रामीण दीवाली अंधकार में मनाने को मजबूर थे ।ग्रामीणों ने कई नेताओं को अवगत कराया कोई मदद नहीं मिली, इस बात की जानकारी कुछ ग्रामीणों ने भाजपा जिला महामंत्री लेखराज भारती को दी तो महामंत्री जी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए ।एसडीओ से दूरभाष पर वार्ता कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराते हुए जिन घरों के बिजली के कनेक्शन दीपावली के दिन कटे हुए थे उन घरों के बिजली का कनेक्शन जोड़ दिए गए जो ग्रामीणों को दिवाली के तोहफे से कम नहीं ,जिसके बाद ग्रामीणों ने फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री लेखराज भारती का आभार व्यक्त किया, एवं उन्हें सच्चा जनसेवक बताया।