काशीपुर बारात घर से आस्थाई कारागार को हटाने को लेकर वरूण गाधी ने लिखा डीएम को पत्र

काशीराम बारातघर से आस्थाई जेल को हटाने के लिये वरूण गांधी ने लिखा पत्र पीलीभीत सदर सैफी पीलीभीत सांसद वरुण गांधी द्वारा जिलाधिकारी पुलकित खरें को पत्र के माध्यम से काशीराम बारात घर को अस्थाई कारागार से मुक्त कराकर गरीव कन्याओं हेतु उपल्बध कराने को कहा जिलाधिकारी को लिखे पत्र में सांसद वरूण गांधी ने कहा कि जिला पंचायत द्वारा संचालित काशीराम बारात घर जो की गरीव कन्याओं के विवाह हेतु उपलब्ध कराया जाता है लेकिन पीलीभीत में कोविड 19 माहमारी के चलते जिसे आस्थाई कारागार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके कारण जनपद व क्षेत्र की गरीव परिवारों की कन्याओं के विवाह में परेशानी उतपन्न हो रही है। इस कारण प्रशासन द्वारा बनाई गयी आस्थाई कारागार को हटाकर किसी दूसरे स्थान पर बनाया जाया तथा काशीराम बारात घर को गरीव कन्याओं के विवाह समारोह हेतु उपल्बध कराया जाये जिससे गरीव परिवारों की बेटियों के सम्मानपूर्वक विवाह समारोह हो सके।