उतराखंड को बेखौफ दौड़ रही है बिना रजिस्ट्रेशन से ईटो से भरी ट्रेक्टर ट्रालियां

अमरिया क्षेत्र के भट्टो से बिना रजिस्ट्रेशन उतराखंड को चल रही ओवरलोड ट्रेक्टर ट्रालियां पीलीभीत अमरिया क्षेत्र से उतराखंड को विना रजिस्ट्रेशन की ईंटों से भरी ट्रेक्टर ट्रालियों का आवागमन लगातार जारी है। लेकिन अखबार और चैनल पर खबर चलने के बाद भी संबंधित आरटीओ विभाग व अमरिया क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी संज्ञान नही ले रहे है। आपको बतादें कि अमरिया तहसील क्षेत्र में लगभग 32 भट्टो की संख्या है जिनमें अधिकतर भट्टा स्वामी अपनी ईंटों का कारोबार उतराखंड में करते है जिसके लिये यूपी अमरिया क्षेत्र व उतराखंड के अधिकारियों से सांठ गांठ कर उतराखंड बार्डर से अपनी ओवरलोड ईंटो से भरी ट्रेक्टर ट्राली को ले जाकर अपना वयवसाय कर रहे है जिसमे निमयों को पूरी तरह से ताक में रख दिया है ईट के अलावा अगर किसी अन्य किसान व घरैलू कार्य के लिये कोई व्यक्ति ओवरलोड ट्रेक्टर ट्राली लाते पकडा़ जाता है तो उस पर सीज जैसी कार्यवाही तुरंत कर दी जाती है लेकिन ईंट भट्टों की ट्रालियों पर अधिकारी एक प्रतिशत भी गौर नही कर रहे है। सूत्रो की माने तो यूपी उतराखंड से जुडे़ कुछ माननीय मासिक रूप से अच्छा पैकेज भट्टा स्वामियों से बसूलते है जिनके बल पर ही भट्टा स्वामी अवैध को वैध काम करके नियमों की धज्जियां उढा़ रहे है।