वरूण गांधी दो दिवसीय दौरे पर 20,21 को पूरनपुर व अमरिया में करेगे सभाऐं November 19, 2020 • No name पीलीभीत भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व पीलीभीत सांसद वरूण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर 20 नवम्बर को सांसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे जिसमें 20 नवम्बर को पूरनपुर के पत्ताभोजी, टांडा छत्रपति,गुलरिया खास,कंजाखेडा,भवानीगंज,रूद्रपुर, गुलहडा,करेलाचौक,भाटपुर मुरादपुरा,परतापुर,गफरदापुर,फिरोजपुर, खमरिया पट्टी तथा 21 नवम्बर को अमरिया ब्लाक के सहगवा नगरिया,चका,अडौली,नकटपुरा,पौटा,घुंघरी,कैचूटांडा,उदयपुर, विलासपुर, बल्लिया,फरीदपुर, तथा उसी दिन चार बजे दिल्ली बापसी करेंगे